New Delhi, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर के नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, Union Minister जीतन राम मांझी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में India ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, जो अपने आप में एक मिसाल है.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों के दिल में बसते हैं. विकसित India के संकल्प को पूरा करने की दिशा में वे निरंतर कार्य कर रहे हैं.”
Union Minister जीतन राम मांझी ने भावुक अंदाज में कहा कि पीएम मोदी ने मां की अर्थी को कंधा देने के बाद से एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे 100 वर्ष तक स्वस्थ रहें. उनके नेतृत्व में India अंतरिक्ष, विज्ञान और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है.”
मांझी ने पीएम की लोकप्रियता को वैश्विक स्तर पर बढ़ता हुआ बताया और उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता की सराहना की.
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पीएम मोदी को “क्रांतिकारी परिवर्तन” का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले एक दशक में India को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए विकासशील से विकसित India की ओर अग्रसर किया है.
ओपी चौधरी ने कहा, “पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में साहसिक निर्णय लिए. बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और लगातार यात्राएं उनके स्पष्ट विजन को दर्शाती हैं.” उन्होंने अमृत काल में India को विश्व के महान राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के उनके लक्ष्य को सौभाग्यशाली बताया.
छत्तीसगढ़ Government के मंत्री केदार नाथ कश्यप ने पीएम मोदी को “आधुनिक India का विश्वकर्मा” करार देते हुए उनके योगदान को अभूतपूर्व बताया. वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा, “यह अवसर देश सेवा के प्रति पीएम मोदी के समर्पण को दर्शाता है.”
Maharashtra विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मंत्री आशीष शेलार ने भी पीएम को शुभकामनाएं दीं. नार्वेकर ने उनके राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की, जबकि शेलार ने उनके नेतृत्व को प्रेरणादायी बताया. राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने पीएम के जन्मदिन को खास बताते हुए वैश्विक मंच पर India की छवि को मजबूत करने के लिए उनकी सराहना की.
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीएम मोदी को “India माता का सच्चा सपूत” और “आधुनिक India का शिल्पकार” करार दिया.
उन्होंने कहा कि पीएम ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं और हर क्षेत्र में विकास को गति दी. योगी Government के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी उनके नेतृत्व में देश के विकास की गाथा को रेखांकित किया. देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. यह अवसर उनके नेतृत्व, दूरदर्शिता और देश के प्रति समर्पण को एक बार फिर रेखांकित करता है.
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मोदी स्टोरी में बताया कि Prime Minister मोदी के साथ मेरा तीन दशक का नाता है. मैंने जब उन्हें संगठन मंत्री के रूप में काम करते हुए देखा तो पता चला कि एक संगठक के रूप में एक कार्यकर्ता को कैसे संभाला जाता है. मुझे याद है एक बार जब मैंने उनके समक्ष कुछ विषय रखे तो उन्होंने मुझे कहा कि समस्या को समाधान के रूप में देखना चाहिए और उसका समाधान क्या हो सकता है उस पर काम करना चाहिए. उनके इस दृष्टिकोण और प्रेरणा ने हमेशा मेरे कार्य और जीवन पथ को दिशा दी है.
BJP MP वीडी शर्मा ने कहा कि छात्र राजनीति के समय जब मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था, तब Maharashtra के जलगांव में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में Gujarat के तत्कालीन Chief Minister के रूप में शामिल हुए पीएम मोदी ने जो बात कही थी, वो आज भी मेरी कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है.
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी ने मोदी स्टोरी में कहा कि Prime Minister मोदी की सोच हमेशा जमीनी हकीकत से जुड़ी होती है. आंगनवाड़ी सेवाओं के डिजिटाइजेशन पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर डिजिटाइजेशन चाहिए तो पहले हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्ट डिवाइस देना होगा. आज उसी दृष्टि का परिणाम है कि देशभर की आंगनवाड़ी दीदियों के हाथ में स्मार्ट डिवाइस और ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस उपलब्ध हैं और अब तक लाखों कार्यकर्ताओं को डिजिटल और ऑफलाइन प्रशिक्षण मिल चुका है. बच्चों के पोषण और विकास की निगरानी अब पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी हो गई है.
–
एकेएस/डीएससी