आम आदमी पार्टी के कई नेता भाजपा में शामिल

नई दिल्ली, 5 मई . आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. भाजपा में जाने वाले ‘आप’ नेताओं में हरियाणा के सह-प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल हैं. उनके अलावा मुकेश सिन्हा, प्रवीण राणा और कई अन्य ‘आप’ नेता भाजपा में शामिल हुए.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने सभी लोगों को बीजेपी में शामिल करवाया. भाजपा नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिनेश प्रताप सिंह, प्रवीण राणा, विनोद मुद्गल, राजवी यादव और मुकेश सिन्हा भाजपा में शामिल हुए हैं.

मनोज तिवारी के मुताबिक अधिकांश ‘आप’ नेता कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए हैं. तिवारी के मुताबिक भाजपा का दामन थामने वाले इन नेताओं का कहना है कि उन्हें ‘आप’ पर बहुत भरोसा था, लेकिन जब से आम आदमी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ चली गई है तब से इनका दिल टूट गया है. यही भाव पूरे दिल्ली के लोगों का है.

मनोज तिवारी ने कहा कि कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाने के बाद दिल्ली के लोग नाराज हैं. कार्यकर्ता इस बात से भी नाराज हैं कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी अपनी तस्वीर कन्हैया कुमार के साथ लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का कार्यकर्ता यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है.

जीसीबी/एबीएम