नई दिल्ली, 26 जनवरी . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह राज्य के महू में कांग्रेस द्वारा आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली को संबोधित करेंगे और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे.
यह रैली सोमवार दोपहर एक बजे महू के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में होगी. महू संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है. रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं.
इसके बाद दोपहर तीन बजे संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
कांग्रेस की इस रैली को प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है. रैली के दौरान कांग्रेस नेता धर्म विरोधी भाषण नहीं दे सकेंगे. प्रशासन ने 23 जनवरी को अनुमति जारी की थी. उसमें कार्यक्रम में अनाउंसमेंट के दौरान कोई भी राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण न देने की शर्त रखी गई है.
मध्य प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रैली के बारे में से कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस नेता महू में इकट्ठा हो रहे हैं.
जीतू पटवारी ने बताया, “पूरे प्रदेश और देश के कांग्रेस नेता, जो भारत से प्यार करते हैं, वे सभी इकट्ठा हो रहे हैं. सबका उद्देश्य सिर्फ एक है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान किया है, उसके लिए वह माफी मांगें और देश के संविधान की रक्षा का संकल्प लें.”
–
एफएम/एकेजे