New Delhi, 5 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के पूर्व Governor सत्यपाल मलिक के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने social media एक्स पर पोस्ट डालकर दुख जताया. सत्यपाल मलिक ने Tuesday को 1 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में आखिरी सांस ली.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख जताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”पूर्व Governor व किसान हितैषी नेता, सत्यपाल मलिक के निधन का समाचार बेहद दुखद है. वे बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे. शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पूर्व Governor सत्यपाल मलिक जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में याद करूंगा, जो आख़िरी वक्त तक बिना डरे सच बोलते रहे और जनता के हितों की बात करते रहे. मैं उनके परिवारजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ”देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व Governor सत्यपाल सिंह मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ”पूर्व Governor सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था. वे न सिर्फ़ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहने वाले विरले नेताओं में से एक थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह कठिन समय सहने की शक्ति दें. ”
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा,”गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के Governor रहे श्री सत्यपाल मलिक जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.”
–
एसके/