नई दिल्ली, 8 जनवरी . त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी ने समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. अपने विनम्र और मेहनती स्वभाव के कारण वे त्रिपुरा के लोगों के प्रिय बन गए हैं. राज्य के सर्वांगीण विकास पर उनके ध्यान के कारण अच्छे परिणाम सामने आए हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर खुशियां लेकर आए और आने वाला वर्ष स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.”
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर पोस्ट किया, “त्रिपुरा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयश पूर्ण जीवन की कामना करता हूं.”
वहीं, भाजपा नेता बीएल वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, “त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. मां त्रिपुर सुंदरी से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना है. आपके नेतृत्व में राज्य प्रगति के नित नए आयाम बनाता रहे, ऐसी कामना है.”
बता दें कि आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा का जन्मदिन है. साहा का जन्म 8 जनवरी 1953 को हुआ था. वह 72 साल के हो गए हैं.
–
एफजेड/