New Delhi, 19 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को याद किया है. मंगल पांडे की जयंती पर Prime Minister ने उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. वे ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे. उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “1857 के संग्राम के नायक, अद्वितीय योद्धा व राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मंगल पांडे जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन.”
अमित शाह ने आगे लिखा, “मंगल पांडे ने 1857 के संग्राम को अपने पराक्रम की चिंगारी से विशाल ज्वाला बनाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी आजादी के आंदोलन का केंद्र बन गई और देशभर में आजादी की एक ऐसी लहर चली जिससे अंग्रेजों की नींद उड़ गई. देश के हर एक युवा को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए.”
किरेन रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “1857 की क्रांति के अग्रदूत, मां भारती के वीर सपूत और अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शत्-शत् नमन. देश की स्वाधीनता व सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए उनका उनका त्याग और समर्पण अविस्मरणीय है. उनके बलिदान के लिए हमारा राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “मां भारती के वीर सपूत, प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक और अमर बलिदानी मंगल पांडे की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं. मातृभूमि के प्रति आपका त्याग, समर्पण एवं बलिदान सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा. वीर सपूत को बारंबार प्रणाम.”
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन किया है. Chief Minister ने लिखा, “प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर बलिदानी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन! मां भारती की स्वाधीनता, धर्म की रक्षा और धरा की गरिमा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान, स्वतंत्रता की चेतना का प्रथम शंखनाद था. उनकी अमर क्रांति-ज्योति युगों तक हर भारतीय हृदय में राष्ट्रसेवा का दीप जलाती रहेगी.”
असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने लिखा, “न डर था, न झुकने की सोच, बस आजादी का जूनून था. एक नाम, जो बगावत की पहचान बना- महानायक मंगल पांडे. उनकी जयंती पर उन क्रांतिकारी को शत्-शत् नमन.”
–
डीसीएच/