नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह का मंगलवार (22 अक्टूबर) को 60वां जन्मदिन है. इस अवसर पर देश के राजनेताओं ने गृह मंत्री को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत देशभर के कई बड़े अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अमित शाह को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है. उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र की सुरक्षा, विकास एवं सशक्तिकरण में आपका योगदान बहुमूल्य है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा, “अत्यंत कर्मठ एवं परिश्रमी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. वे भारत की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त करने में पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं. भारत और भाजपा दोनों के विकास एवं उत्थान में जिस तरह का परिश्रम वे कर रहे हैं, वह सराहनीय है. मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अनुशासन और परिश्रम की जीवंत प्रतिमूर्ति, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकारिता से समृद्धि की भावना को निरंतर साकार करने वाले लोकप्रिय जन नेता केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए आपकी प्रतिबद्धता ने निरंतर मां भारती को गौरवान्वित किया है. मैं प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.”
आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे स्वस्थ रहें और देश के लोगों की सेवा करते हुए लंबी आयु प्राप्त करें.”
–
आरके/एएस