जीतन राम मांझी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने मांझी को गरीबों के प्रति समर्पित नेता बताते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी राजनीति में वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक, उन्होंने अपना जीवन गरीबों और हाशिए पर पड़े समुदायों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है. वे प्रमुख एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप निरंतर वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भाव से इसी प्रकार कार्य करते रहें. मातारानी से आपके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.”

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं.”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक बधाई दी. लिखा, “माननीय केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो.”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा महाकाल आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें, यही कामना है.”

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगल कामना करते हुए लिखा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ साथी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.”

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की. लिखा, “माननीय केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”

पीएसके