नई दिल्ली, 25 मार्च . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने एमपी के सीएम मोहन यादव को जन्मदिन की बधाई दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक पहल की हैं. ईश्वर उन्हें जनता की सेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”
सीएम मोहन यादव ने जन्मदिन की बधाई के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को एक्स पर री-शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री, मैं आपके हार्दिक आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए वास्तव में आभारी हूं. मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपका दूरदर्शी नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है और हमारे राष्ट्र के लिए आपके दृष्टिकोण को बनाए रखने की मेरी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. आपका मार्गदर्शन निरंतर प्रेरणा का स्रोत है.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करता हूं.”
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. आपके कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने लिखा, “जनसेवा के प्रति सदैव समर्पित, मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री मोहन यादव को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं.”
–
एफएम/केआर