देश मना रहा नेशनल टेक्नोलॉजी डे, सीएम रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 11 मई . देश में आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (नेशनल टेक्नोलॉजी डे) मनाया जा रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई नेताओं ने नेशनल टेक्नोलॉजी डे की बधाई दी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “11 मई– भारत के आत्मबल और वैज्ञानिक प्रगति का स्वर्णिम दिन. भारत तकनीकी के क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम छू रहा है. आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर महान वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को नमन, जिनकी वजह से भारत ने विश्व मंच पर अपनी सामरिक शक्ति और तकनीकी आत्मनिर्भरता का परचम लहराया.”

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी नेशनल टेक्नोलॉजी डे की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, जब 11 मई 1998 को पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण कर भारत ने विश्व को अपनी शक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया.”

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल टेक्नोलॉजी डे की बधाई देते हुए कहा, “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर भारत उन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों को सलाम करता है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नई तकनीक विकसित करके योगदान देते हैं. हम अपने वैज्ञानिकों के असाधारण प्रयासों को गर्व से याद करते हैं, जिसके कारण 1998 में पोखरण में सफल परीक्षण हुए. यह भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण था.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “‘नए भारत’ के निर्माण में रत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोखरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत-सक्षम भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था.”

बता दें कि नेशनल टेक्नोलॉजी डे (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस) हर साल 11 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति करने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और अन्य लोगों को सलाम करना है. पहली बार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई, 1999 को मनाया गया था.

एफएम/केआर