अमित शाह, नितिन गडकरी और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 30 मार्च . चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व रविवार से शुरू हो गया. इसमें मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की जाती है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने सभी को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जय माता दी! समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. शक्ति की उपासना और ऊर्जा संचय का यह प्रतीक पर्व आप सभी के जीवन में शांति, साधना और आत्मिक उन्नति लेकर आए, माँ भगवती से यह प्रार्थना करता हूं.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “समस्त देशवासियों को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. वसंत ऋतु की शुरुआत एवं मां दुर्गा की शक्ति और साहस के प्रतीक का यह मंगल पर्व सभी के लक्ष्य और संकल्प को पूर्ण करे.”

सीएम योगी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्. वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ ‘चैत्र नवरात्रि’ का पावन प्रथम दिवस जगज्जननी मां शैलपुत्री की आराधना को समर्पित है. मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत पर अपनी कृपा बनाए रखें, आपके आशीर्वाद से चहुंओर समृद्धि और खुशहाली का वास हो. जय मां शैलपुत्री!”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्. वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री चरणों में प्रणाम करता हूं. मां भगवती के आशीर्वाद से सभी भक्तगणों में सृजनशीलता का संचार हो तथा सबका जीवन सुखमय बने.”

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आदिशक्ति जगदंबा की प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री जी को प्रणाम करता हूं. मां भगवती से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर-आंगन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें.”

वहीं, भाजपा के आधिकारिक हैंडल से भी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं. लिखा, “समस्त देशवासियों को हिंदू नव संवत्सर, विक्रम संवत 2082 की हार्दिक शुभकामनाएं.” वहीं, कांग्रेस ने भी ऑफिशियल हैंडल से शुभकामनाएं दीं. एक्स पर कहा, “सभी देशवासियों को चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शक्ति का संचार करें, ऐसी कामना है. जय माता दी.”

एफजेड/