अहमदाबाद विमान हादसा : राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

New Delhi, 12 जून . Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे पर President द्रौपदी मुर्मू, उपPresident जगदीप धनखड़ और Prime Minister Narendra Modi समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. President मुर्मू ने कहा कि Ahmedabad में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.

President द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Ahmedabad में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. यह एक हृदयविदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.”

उप President जगदीप धनखड़ ने कहा, ”Ahmedabad में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हमें एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. दुख की इस घड़ी में, पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है.”

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Ahmedabad में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.”

इससे पहले Ahmedabad विमान हादसे पर Prime Minister मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की. पीएम मोदी ने उनसे Ahmedabad जाने के लिए कहा है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विमान दुर्घटना के बाद प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी Ahmedabad विमान हादसे पर दुख जताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Ahmedabad में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं यात्रियों और क्रू मेंबर के परिवारों के साथ हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “Ahmedabad में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और Ahmedabad के Police आयुक्त से बात की.”

Union Minister और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, ”Gujarat के Ahmedabad में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है. इस दु:खद घटना को लेकर Gujarat भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व Union Minister सीआर पाटिल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की जानकारी ली. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि सभी राहत व बचाव में जुटें और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए.”

एसके/एबीएम