नई दिल्ली, 25 मार्च . दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की, और इस जीत के साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बना डाले. विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 209/8 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से सफलतापूर्वक हासिल किया. दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए, और अपनी आतिशी पारी के दम पर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई.
यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चेज़ किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य था. 210 रनों का लक्ष्य आईपीएल में अब तक दिल्ली द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. यह पहली बार था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया. साथ ही यह आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक विकेट से जीता गया पहला मैच भी था, जो इस जीत को और भी खास बना देता है.
दिल्ली के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन था, क्योंकि एक समय टीम ने 90 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेली, और विपराज निगम के साथ मिलकर मैच को रोमांचक बना दिया. विपराज ने भी 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत की उम्मीद जगी. आखिरी ओवर में आशुतोष ने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
आशुतोष शर्मा की 66 रन की पारी ने न सिर्फ दिल्ली के लिए जीत की राह खोली, बल्कि आईपीएल इतिहास में भी एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस के नाम था. अक्षर पटेल ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे, जबकि क्रिस मॉरिस ने 2017 में उसी टीम के खिलाफ 52 रन बनाए थे. इस तरह, आशुतोष शर्मा ने अपनी पारी के साथ दोनों को पीछे छोड़ दिया और दिल्ली के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.
आशुतोष शर्मा की पारी सिर्फ दिल्ली के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी खास रही. आईपीएल में सातवें नंबर या इसके नीचे बल्लेबाजी करते हुए किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अब उनके नाम है. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 रन बनाए थे. इसके अलावा, आशुतोष शर्मा की 66 रन की पारी अब आईपीएल में सफल रन चेज़ के दौरान सातवें या निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी बन गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लगाई. यह पहला मौका था जब दिल्ली ने पांच विकेट गिरने के बाद 100 से अधिक रन बनाकर मैच जीता. इसके साथ ही, दिल्ली आईपीएल इतिहास में पहली टीम बन गई, जिसने तीसरा विकेट 10 रन के भीतर गंवाने के बावजूद 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 190 रन बनाए थे. दिल्ली ने चौथा विकेट 161 और पांचवां विकेट 146 रन पर गंवाने के बाद भी मैच को जीतने में सफलता प्राप्त की, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.
दिल्ली की इस ऐतिहासिक जीत ने आईपीएल के इतिहास में एक और दिलचस्प उपलब्धि जोड़ी, जब दिल्ली ने 200 से ऊपर का लक्ष्य एक विकेट से हासिल किया. यह दूसरा मौका था जब आईपीएल में 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की हो. इससे पहले, 2023 में लखनऊ ने आरसीबी के खिलाफ यह कारनामा किया था.
–
पीएसएम/