जबलपुर 22 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार को बम की फीलिंग करते वक्त बड़ा विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को खमरिया अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ छह क्षेत्र की बिल्डिंग क्रमांक 201 में एरियल बम की फिलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए, जिससे लगभग 10 कर्मचारी घायल हो गए इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. इमारत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
इस धमाके के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. घायलों को उपचार के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के अस्पताल ले जाया गया. वहीं कुछ घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया है. गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका सुबह लगभग 11 बजे उस समय हुआ जब रोज की तरह सभी कर्मचारी अपने क्षेत्र में काम में लगे हुए थे. एरियल बम में बारूद भरने का काम चल रहा था. इसी दौरान यह धमाका हुआ जो बहुत जोरदार था जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और इस इमारत में काम कर रहे अधिकांश कर्मचारी घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलने और घायलों के अस्पताल में होने पर जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से घायलों के उपचार की प्राथमिकता से व्यवस्था की जा रही है.
आधिकारिक तौर पर यह हादसा कैसे हुआ, इसका खुलासा नहीं किया गया है. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी मौके का मुआयना करने के बाद बैठक कर रहे हैं और इस हादसे की वजह जानने की भी कोशिश की जा रही है. हादसे की पुष्टि जरूर की गई है.
–
एसएनपी/एएस