खार्तूम, 26 फरवरी . सूडानी सैन्य विमान मंगलवार को खार्तूम के उत्तर में ओमदुरमन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सदस्य और कई सैन्य अधिकारी मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह विमान वाडी सेडना एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नाम न बताने की शर्त पर एक सैन्य सूत्र ने दुर्घटना के लिए तकनीकी खराबी को जिम्मेदार ठहराया. चार लोगों के चालक दल वाला यह विमान कथित तौर पर एक सैन्य मिशन पर था, जिसमें कई उच्च पदस्थ अधिकारी सवार थे. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
विमान कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और अचानक नीचे गिरा. क्रैश होते ही विमान ने घनी आबादी वाले इलाके में आग पकड़ ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरने के बाद आसपास के आवासीय इलाकों में मलबा बिखर गया और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में सूडानी सेना के एक ब्रिगेडियर जनरल, अन्य सैन्य अधिकारी और सैनिक और पांच नागरिक मारे गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान काफी नीचे उड़ रहा था और अचानक आग के गोले में तब्दील होकर तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया.
दुर्घटना के बाद स्थानीय स्वयंसेवी समूह, करारी रेसिस्टेंस कमेटी ने कहा कि झुलसे लोगों और मृतकों को अस्पतालों में लाया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या भी बढ़ गई है. अस्पतालों में लाए गए शवों की संख्या दस से अधिक बताई जा रही है और जीवित बचे लोग गंभीर रूप से घायल पाए गए हैं.
यह दुर्घटना सूडान में जारी मानवीय संकट को और गहरा कर देती है. सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच अप्रैल 2023 से जारी संघर्ष ने देश में भारी तबाही मचाई है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के अनुसार, इस हिंसा में 29,600 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. सूडान में यह घटनाएं एक गंभीर मानवीय संकट को और बढ़ाती हैं, जहां नागरिकों का जीवन हर दिन खतरे में है.
–
पीएसएम/केआर