बिहार : पटना में आज कई अहम बैठकें, नीतीश कुमार को चुना जाएगा एनडीए विधायक दल का नेता

Patna, 19 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नई Government के गठन की कवायद तेज है. लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है. इसी क्रम में Wednesday को Patna में भाजपा और जदयू की महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. यह एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक से पहले होनी हैं, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

जदयू विधायकों की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर होगी, जबकि भाजपा की एक अलग बैठक Patna स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी. इन दोनों बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की एक संयुक्त बैठक होगी.

निर्वाचित होने के बाद, नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और औपचारिक रूप से Government बनाने का दावा पेश करेंगे. 20 नवंबर को, नीतीश कुमार 10वीं बार Chief Minister पद की शपथ लेंगे, जो बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण होगा.

इस कार्यक्रम का आयोजन एक भव्य समारोह के रूप में किया जा रहा है. इस अवसर पर Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कई Union Minister, कई राज्यों के Chief Minister और वरिष्ठ एनडीए नेता मौजूद रहेंगे.

इससे पहले, Tuesday को Chief Minister नीतीश कुमार ने Patna स्थित गांधी मैदान जाकर खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

उनके साथ सम्राट चौधरी और नितिन नवीन समेत एनडीए के कई नेता, बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, Police महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार, Patna के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और वरिष्ठ Police अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी थे.

फिलहाल, समारोह को सुचारू और भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं. एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह में लगभग तीन लाख लोग शामिल होंगे.

कार्यक्रम में विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया जा सकता है. इस संबंध में BJP MP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि निसंदेह विपक्ष के सदस्यों को भी बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी शपथ ग्रहण समारोह एक Governmentी कार्यक्रम होता है. ऐसे में विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की. इसमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 89 सीटें, जबकि जदयू 85 सीटों के साथ राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनीं. एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली.

डीसीएच/