Tuesday , 21 March 2023

वालो डी दिआनो पार्क में बने हैं कई ऐतिहासिक स्मारक

दक्षिणी इटली के सालेर्नो प्रांत में एक विशाल राष्ट्रीय उद्यान है. इसे पहले पार्को नाजियोनेल डेल सिलेंटो ई वालो डि डियानो के नाम से जाना जाता था. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में लगभग ढाई हजार साल पहले भी मानव का अस्तित्व था. यहां कई ऐतिहासिक संरचनाएं और स्मारक बने हैं, जो इंसान के अस्तित्व का प्रमाण देती हैं.

इस क्षेत्र में विशाल और कलात्मक महल बने हुए हैं. इनकी कलात्कता देखते ही बनती हैं. इस क्षेत्र के की पर्वत शृंखलाओं में लगभग 159,110 हैक्टर में अभयारण्य है. इस अभयारण्य में प्राकृतिक झील, झरने, वन्य और जल जीवों का प्राकृतिक आवास है. इस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में वर्ष 1998 में शामिल किया गया था.

Check Also

हरियाणा: 20 साल से एक कमरे में रह रहे भाई-बहन का रेस्क्यू

हरियाणा के अम्बाला जिले के बाेह में 20 साल से भाई-बहन एक ही कमरे में …