दक्षिण कोरिया में इलाज कराने वाले कई विदेशी मरीज कोरियाई संस्कृति से प्रभावित

सियोल, 2 फरवरी . दक्षिण कोरिया में इलाज कराने आने वाले 10 में से 4 विदेशी मानते हैं कि कोरिया की संस्कृति ने उनके यहां आने के फैसले को प्रभावित किया.

कोरिया हेल्थ इंडस्ट्री डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के एक सर्वे के अनुसार, 41% से अधिक लोगों ने स्वीकार किया कि कोरियाई संस्कृति के कारण उन्होंने यहां इलाज करवाने का फैसला किया.

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्वे 2023 में कोरिया के अस्पतालों में इलाज कराने वाले 1,500 विदेशियों पर किया गया. 2021 में यह आंकड़ा 24.3% था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद 2022 में यह बढ़कर 49.7% हो गया, जब विदेशी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी.

देशों के अनुसार देखा जाए तो दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के लगभग 70% मरीजों ने कोरियाई संस्कृति को अपने फैसले की वजह बताया, जबकि रूस से आए मरीजों में यह आंकड़ा केवल 20% था.

इसके साथ ही, दक्षिण कोरिया ने पिछले महीने अपने वार्षिक विंटर शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत की, जो 45 दिनों तक चलेगा. इस ‘कोरिया ग्रैंड सेल’ का मकसद विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना और ठंड के मौसम में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी, जिसमें उड़ान, होटल और खरीदारी पर भारी छूट मिलेगी. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म और विजिट कोरिया कमेटी के अनुसार, इस साल 1,680 कोरियाई कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं.

कोरियन एयर और एशियाना एयरलाइंस समेत 10 दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस 214 रूट्स पर 94% तक की छूट दे रही हैं. वहीं, चीन, हांगकांग और जापान से दक्षिण कोरिया के लिए उड़ानों पर विदेशी एयरलाइंस 31% तक की छूट दे रही हैं.

एएस/