![]()
New Delhi, 27 नवंबर . Union Minister प्रल्हाद जोशी के जन्मदिन पर Prime Minister Narendra Modi समेत कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. Prime Minister मोदी ने नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान देकर सतत जीवन को बढ़ावा देने के उनके प्रयास की सराहना की.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रल्हाद जोशी को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान देकर सतत जीवन को बढ़ावा देने के उनके प्रयास सराहनीय हैं. वे उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ हमारे लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. उनके लंबी और स्वस्थ आयु की कामना करता हूं.”
इस पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रल्हाद जोशी ने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए दिल से धन्यवाद. आपका लगातार मार्गदर्शन, हौसला और भरोसा हर दिन मेरे इरादे को और मजबूत करता है. मैं आपके काबिल नेतृत्व में देश के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
Union Minister पीयूष गोयल ने प्रल्हाद जोशी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “उपभोक्ता हितों की रक्षा, खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ करने और स्वच्छ व सतत ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में आपके समर्पित कार्य वास्तव में सराहनीय हैं. देश की सेवा में आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट साथी प्रल्हाद जोशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और देश की सेवा में लगातार सफलता के लिए प्रार्थना की. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रल्हाद जोशी को बधाई देते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की.
कैबिनेट में साथी एचडी कुमारस्वामी ने लिखा, “मैं भाजपा के सीनियर नेता और India Government में कंज्यूमर अफेयर्स, फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्टर जोशी प्रल्हाद को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं. भगवान उन्हें अच्छी सेहत, ताकत और लंबी उम्र दें.”
–
डीसीएच/