मनोज तिवारी समेत कई भाजपा प्रत्याशियों ने डाले वोट, सत्ता परिवर्तन का किया दावा

नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया लगातार जारी है. सांसद मनोज तिवारी भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने वोटिंग केंद्र पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का दावा किया.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों को बताया, “दिल्ली चुनाव में आज ‘आप-दा’ का अंत और 27 साल बाद भाजपा का आरंभ होगा. आज हर गली, सोसायटी और समुदाय से आवाज है कि भाजपा आ रही है. मेरी सभी से अपील है कि वो दिल्ली की भविष्य के लिए आज अपने मत का प्रयोग करें. भाजपा को तो जीतना ही है, लेकिन आज मतदान करके दिल्ली को जिताने की जरूरत है.”

फर्स्ट टाइम वोटर्स को लेकर मनोज तिवारी ने दावा किया, “युवाओं का वोट हमें मिलने वाला है. क्योंकि उनको जो चाहिए, उस पर ‘आप-दा’ वालों ने कुठाराघात किया है. दिल्ली के बच्चों को शिक्षा चाहिए, उनको नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में फेल नहीं चाहिए. दिल्ली सरकार से पूरे युवा का विश्वास उठ गया है.”

भाजपा के संकल्प को लेकर उन्होंने कहा, “कई चरणों में काम होगा. टूटी सड़कें और गलियों को एक ही साल में सही किया जाएगा, इसके अलावा कई अन्य चीजें जैसे साफ पानी घर-घर पहुंचाना, यमुना को डुबकी लगाने योग्य बनाने के लिए तीन साल का समय लेंगे.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मतदान महादान है, ये प्रजातंत्र का आधार है. सभी को मतदान विवेकपूर्ण और स्वतंत्रता से करना चाहिए. मेरी कामना है कि सभी मतदान करें.”

मनोज तिवारी, जगदीप धनखड़ के अलावा करोल बाग से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने भी मतदान किया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में पूरी तरह से कमल खिल रहा है. आपदा जा रही है और भाजपा आ रही है.”

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है.

एससीएच/केआर