![]()
New Delhi, 17 जुलाई . India Government के युवा और खेल मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने Thursday को New Delhi में ‘खेलो India कॉन्क्लेव’ को संबोधित किया. अपने संबोधन में मांडविया ने कहा कि मोदी Government खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “New Delhi में ‘खेलो India कॉन्क्लेव 2025’ को संबोधित किया, जहां राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ), एथलीट, कोच, कॉर्पोरेट और Government भारतीय खेलों के भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ आए.”
मांडविया ने आगे लिखा, “मोदी Government ने हमेशा खेल विकास को बढ़ावा देते हुए खिलाड़ियों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. साहसिक प्रशासनिक सुधारों से लेकर पदक जीतने की रूपरेखा तक, जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की खोज से लेकर कॉर्पोरेट साझेदारी तक, India को एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का हमारा दृष्टिकोण स्पष्ट है.”
‘खेलो इंडिया’ केंद्र Government का एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य एथलेटिक टूर्नामेंटों और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की खोज करना और देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है.
Prime Minister Narendra Modi ने 21 जनवरी 2018 को New Delhi के इंदिरा गांधी अखाड़े में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के पहले संस्करण का उद्घाटन किया था. खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के आयोजन शुरू किए गए हैं. खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया शीतकालीन गेम्स.
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स को अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के नाम से जाना जाता है. इसके अंतर्गत 22 खेल और पांच स्वदेशी खेल शामिल किए गए हैं. हर साल 1,000 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए किया जाता है और उन्हें पदक विजेता बनने और जमीनी स्तर पर खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.
–
पीएके/एबीएम