गुजरात: गांधीनगर में मनसुख मांडविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया

Noneगांधीनगर, 13 जून . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने Sunday को गांधीनगर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया. यह रैली महात्मा मंदिर से शुरू हुई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.

इस आयोजन का उद्देश्य Prime Minister Narendra Modi की ओर से शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को जन-जन तक पहुंचाना और नागरिकों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करना था. रैली में बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

मीडिया से बात करते हुए Union Minister मनसुख मांडविया ने कहा, “Prime Minister मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए ‘संडे ऑन साइकिल’ एक राष्ट्रव्यापी पहल बन गई है. ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूरे भारत में यह रैली आयोजित की गई है. Sunday को देशभर में 7 हजार से अधिक स्थानों पर साइकिल रैलियों का आयोजन हुआ है.”

उन्होंने आगे कहा कि साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्याओं का भी समाधान है. अब ‘संडे ऑन साइकिल’ एक नियमित अभियान का रूप ले चुका है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भारत की नींव रखेगा.

रैली से पहले मनसुख मांडविया ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की थी, “आइए, एक स्वस्थ भारत के निर्माण की ओर बढ़ें! गांधीनगर में ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली में मेरे साथ जुड़ें. हम सब मिलकर साइकिलिंग को बढ़ावा देंगे.”

इसका असर Sunday को मनसुख मांडविया की साइकिल रैली में दिखा, जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इन लोगों के साथ ‘मनसुख मांडविया’ ने भी साइकिल चलाकर ‘फिट इंडिया’ का संदेश दिया.

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन करता है. इसमें साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, ‘माई भारत’ और ‘योगासन भारत’ जैसे संगठनों का भी सहयोग होता है. इसका मकसद देशभर में फिटनेस, पर्यावरण जागरूकता और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना है.


डीसीएच/