रामलला के दर्शन के बाद गोंडा पहुंचे मनोज तिवारी, बोले- राम मंदिर में मिली शांति

गोंडा, 24 फरवरी . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को गोंडा जिले के तरबगंज क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर टिप्पणी की.

मनोज तिवारी ने अपने अयोध्या दौरे के बारे में कहा कि आज सुबह उन्होंने प्रभु राम के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मैं 22 जनवरी की पूर्व संध्या पर रात भर रहा था और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर अयोध्या की गलियों में सफाई भी की थी. मैं आज रामलला के दर्शन करने के बाद गोंडा आया हूं. मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी, हम दोनों ने भगवान श्रीराम के दर्शन किए. राम मंदिर में जाकर मैं शांति और संतोष महसूस कर रहा था. यह 500 वर्षों का संघर्ष था, और आज रामलला की कृपा से यह मंदिर बनकर तैयार हुआ है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आप नेताओं के आरोपों को लेकर सवाल किए जाने पर तिवारी ने कहा कि ये लोग बाबा साहेब के विरोधी हैं. ये लोग बाबा साहेब के साथ अपनी तस्वीर लगाते थे. क्या कोई मुख्यमंत्री बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के सामने अपनी तस्वीर लगा सकता है? यह बाबा साहेब का अपमान है.

दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस फैसले को कैबिनेट में ले लिया है और एक महीने के भीतर इस योजना को लागू किया जाएगा. महिलाओं को यह राशि जल्द ही मिलेगी. दिल्ली में महिला कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और हर महिला को यह लाभ मिलेगा.

दिल्ली के विकास के मुद्दे पर मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या गंदा पानी है. हम इस समस्या का समाधान ढाई से तीन साल में करेंगे. हमने यमुना की सफाई शुरू कर दी है और जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

कुंभ मेले के दौरान योगी सरकार पर आरोप लगाने के संबंध में तिवारी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव भटक गए हैं. दिल्ली में केजरीवाल के साथ खड़े होकर उन्होंने अपनी छवि खराब की. जहां लाखों लोग कुंभ में स्नान करते हैं, वहां कुछ हादसे हो जाना स्वाभाविक है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने बेहतरीन व्यवस्थाएं कीं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री न बनने का मलाल है, तो तिवारी ने कहा कि जो भी बना है, वह हमारा साथी है. हम किसी पद के लिए उत्साहित नहीं होते. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगले 5 सालों में दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतरीन राष्ट्रीय राजधानी बना देगी, यह मुझे पूरा विश्वास है. हमारी पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती है और दिल्ली की समस्याओं का समाधान जल्द ही मिलेगा.

पीएसके/