नई दिल्ली, 13 मार्च . भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नई दिल्ली स्थित आवास पर गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता शामिल हुए. मनोज तिवारी ने पारंपरिक होली गीत गाकर समां बांधा.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह होली दिल्ली के लिए वाकई खास है. लंबे समय के बाद दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की जीत की होली मना रही है. हम सभी इस पल को बड़े उत्साह के साथ मना रहे हैं. मैं सभी देशवासियों को होली की बधाई देता हूं. मेरा यही मानना है कि सबको मिलजुल कर रहना चाहिए. होली हर्षोल्लास और भाईचारे का पर्व है.
भाजपा सांसद ने होली-जुमा विवाद पर कहा, “जो लोग इस तरह का विवाद पैदा करना चाहते हैं, उनका विवादों से ही प्रेम है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि होली सालभर में एक बार आती है और अगर कोई इस पर्व को दूसरी बातों से डिस्टर्ब करने की कोशिश करे तो उन्हें इस तरह की सोच से बाज आना चाहिए. देश में सभी को अपना पर्व और त्योहार मनाने की पूरी छूट है. सभी को एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और जो होली वाले हैं, वे ये पर्व धूमधाम के साथ मनाएं और जुमे वाले लोग, इसे अपने तरीके से मनाएं.”
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी मुफ्त सिलेंडर योजना एक खास वर्ग-गरीब महिलाओं के लिए है. उनकी सूची तैयार की जा रही है और वर्गीकरण की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हो गई है. इसमें करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा और फिर उन्हें सिलेंडर मिल जाएंगे.
मंदिर-मस्जिद विवाद पर उन्होंने कहा, “जहां विवाद होता है, वहां समाधान निकाला जाता है. देश में हमारे पास विवाद का समाधान निकालने के लिए संविधान हैं. हम संविधान के रास्ते पर चल रहे हैं और किसी के कहने पर देश का संविधान नहीं चलता है. इस देश में जहां भी अतिक्रमण होगा, उसे दूर किया जाएगा.”
–
एफएम/केआर