वाराणसी, 18 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय सिंह अभद्रता पर उतारू हैं. उनका भूतकाल विवादों से भरा हुआ है. सदन में निम्न कोटि की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी के लोग ही कर सकते हैं.
मनोज तिवारी बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संजय सिंह की भाषा निम्न कोटि की है. उनका भूतकाल विवादों से भरा हुआ है.मनोज तिवारी ने कहा कि इन लोगों के ऊपर केस चल रहा है. भ्रष्टाचार और चोरी का आरोप है. ये लोग जेल से बेल पर हैं. उनकी भाषा बता रही है, जब चोर पकड़ा जाता है तो उसका बिलबिलापन दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कानून और जनता दोनों सजा देगी.
संजय सिंह पर 100 करोड़ के मानहानि मुकदमे वाले मामले पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह लोग बड़े अपराधी हैं और राजनीति में सिर्फ लूट करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास आज भी बहुमत है, तब वह मुख्यमंत्री क्यों नहीं हैंं, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
सांसद ने कहा कि प्रमोद सावंत का परिवार सदाचार व नैतिकता का एक उदाहरण है. छिछोरे नेताओं की बातों को जनता और कानून गंभीरता से ले रहे हैं ऐसे लोगों को जनता और क़ानून दोनों से सजा मिलेगी. तिवारी ने कहा कि आप के नेता राजनीति में केवल अपने निजी स्वार्थ व जनता को ठगने के लिए आए हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष की साजिश ही है कि देश को हिंदू मुस्लिम में बांट दिया जाए. हम लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलने नहीं देंगे. समाज को मूर्ख बनाने के लिए ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर विवाद का संविधान के मुताबिक समाधान होना चाहिए.
—
विकेटी/