मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से पूछे पांच सवाल, कहा- वह सबसे बड़े भ्रष्टाचारी

नई दिल्ली, 22 सितंबर . भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा हमलावर रुख अपनाए हुए है. इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बताया.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने से खास बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल से बड़ा भ्रष्टाचारी दिल्ली की नजरों में अब कोई नहीं है. वह कानून की नजर में भी भ्रष्टाचारी हैं, इसलिए मुख्यमंत्री पद से हटाए गए.“

मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पांच सवाल पूछे. उन्होंने कहा, “मेरा पहला सवाल है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ विश्वासघात क्यों किया? दूसरा प्रश्न है कि उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं, जिनमें किरण बेदी, शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास और राजकुमार आनंद भी शामिल हैं, उनके साथ विश्वासघात क्यों किया? तीसरा प्रश्न है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चों की झूठी कसम क्यों खाई? चौथा सवाल यह है कि उन्होंने लोकपाल का जो वादा था, उसे पूरा क्यों नहीं किया? और पांचवा प्रश्न है कि उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी मंच बनाकर राजनीति में शुरुआत की थी, लेकिन उनकी सरकार ने जन भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए देशवासियों की वैकल्पिक राजनीति की उम्मीद पर आखिर क्यों विश्वासघात किया?“

मनोज तिवारी ने कहा कि इन्हीं पांच सवालों के जवाब दिल्ली की जनता चाहती है, लेकिन वह इन सवालों से बचकर भाग नहीं सकते, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में साढ़े 9 साल तक सरकार चलाई है. उन्‍हें इनका जवाब देना होगा.

भाजपा सांसद ने रेल दुर्घटनाओं पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “विपक्ष ने काम तो किया नहीं है, अब जब तेजी के साथ रेल की पटरिया चौड़ी हो रही हैं और ट्रेनें ज्यादा स्पीड से चल रही हैं, जिस पर हर भारतीय गर्व कर रहा है, मगर कुछ लोग रेल दुर्घटना कराने की साजिश रच रहे हैं. मैं देश के हर एक व्यक्ति से कहूंगा कि चुनाव एक ऐसा हथियार है, जहां आपको निर्णय करना होता है. दिल्ली, हरियाणा और मेरे देश के भाई बहनों से मैं यही कहूंगा कि जो लोग आपकी जान को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें वोट देना नहीं है, बाकी हम ऐसे साजिश करने वालों से निपट लेंगे.“

हरियाणा के बल्लभगढ़ से पूर्व विधायक द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए टिकट बेचने के आरोपों पर मनोज तिवारी ने कहा, “वह कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं और अगर आप उनके शब्दों को सुनेंगे तो पता चलेगा. उन्होंने कहा, चमड़ी और दमड़ी का जो नशा है, इनका अब तक गया नहीं है. हरियाणा के लोग जानते हैं कि कांग्रेस कल भी भ्रष्ट थी और आज भी भ्रष्ट है. उनका भ्रष्टाचार के बाहर निकलने का कोई इरादा नहीं है.“

एफएम/