भाजपा के नेता सीएम नीतीश पर व्यंग्य कर रहे हैं : मनोज झा

पटना, 22 फरवरी . बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैवीय शक्ति आने के बयान को राजद के सांसद मनोज झा ने व्यंग्य बताया है. उन्होंने कहा कि वे लोग सही अर्थों में नीतीश कुमार का नुकसान कर रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में दैवीय शक्ति आ गई है. जिस गति से नीतीश कुमार बिहार का विकास कर रहे हैं, वैसी गति उन्होंने कभी नहीं देखी.

दूसरी तरफ राजद के सांसद मनोज झा ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “भाजपा के नेता सीएम नीतीश पर व्यंग्य कर रहे हैं. जब सभी परिस्थिति जान रहे हैं. जब-जब ऐसी बातें बोली जाती हैं, मखौल उड़ाने के लिए बोला जाता है. आप खुद ही देखिए ना, प्रधानमंत्री ने ‘नॉन बायोलॉजिकल विंग’ कहा था, तब कितनी फजीहत हुई थी. किसी में दैवीय शक्ति आती तो बिहार का यह हाल नहीं होता. ये लोग नीतीश कुमार पर तंज कर रहे हैं. ये बातें नीतीश के समर्थकों को समझना चाहिए.”

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित बिहार दौरे पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “वे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वे बिहार को लेकर जुमला ना फेंके. बिहार की बोली ना लगाएं. बिहार को री-पैकेजिंग ना दें. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें, उससे कम एक पाई भी मंजूर नहीं है.”

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सबके हैं और सब हमारे हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के बयान पर कहा कि निशांत कुमार की बात 100 फीसदी सही हो. मुख्यमंत्री स्वस्थ और प्रसन्न रहें, लेकिन हमें बिहार के स्वास्थ्य और प्रसन्नता को भी देखना होगा. अगर दोनों के बीच में विसंगति होती है तो बिहार की चिंता तेजस्वी यादव को भी है. मुख्यमंत्री के लिए भी चिंता है, क्योंकि उनके साथ काम किया है और एक पुत्र के जैसा सम्मान दिया है.

एमएनपी/एबीएम