मनोहर लाल खट्टर बोले, करनाल फिर से सीएम सिटी बनेगा, उनसे पूछेंगे क्या आपको सीएम बनना है या नहीं ?

करनाल, 27 अगस्त . हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मियां प्रदेश में तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है.  क्या करनाल फिर से सीएम सिटी बनेगा ? इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिलचस्प जवाब दिया.

हरियाणा में एक बार फिर से सीएम सिटी की लड़ाई है, कि कौन सा शहर इन चुनावों के बाद सीएम सिटी बनेगा ? मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब यह सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये तो देखना होगा कि जनता किसे विधायक बनाती है. उनसे पूछेंगे की क्या आपको सीएम बनना है या नहीं ?

वहीं कांग्रेस की पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने इस सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि करनाल कभी ना सीएम सिटी था और ना बनेगा. क्योंकि बाहर के लोग आकर चुनाव लड़ते हैं, और सीएम सिटी के नाम पर कोई काम यहां नहीं किया है.

दरअसल, हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट को सीएम सिटी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 10 साल से जो भी इस सीट से विधायक बना उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को यहां से मैदान में उतारा था, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता को हराया था. इसके बाद मनोहर लाल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था.

भाजपा पूरे पांच साल तक सत्ता में रही और मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल सीट से मैदान में उतारा था. मनोहर लाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार त्रिलोचन सिंह को मात दी थी. इस जीत के साथ ही वो लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

अपने दूसरे कार्यकाल में साढ़े चार साल सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. 2024 लोकसभा चुनाव के चलते उन्होंने विधायक पद भी छोड़ दिया था. मनोहर लाल लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र की राजनीति में चले गए और मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए. इसी बीच नायब सिंह सैनी ने करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी विधानसभा सीट से इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर उन्हें किसी और सीट से मैदान में उतारा जाएगा, भाजपा की तरह से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है.

एसएम/