मनोहर लाल खट्टर ने करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तीन प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

करनाल, 10 जनवरी . केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन परियोजनाओं की सौगात दी.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल के सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन किया.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-32 में इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. यह स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है. इस कॉम्पलेक्स में एक अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है. जिसमें 10 लेन है. पूल हीटिंग, फिल्टरेशन, लाईटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

इस इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में वार्म अप पूल बनाया गया है. वहीं एक बैडमिंटन हॉल बनाया गया है. इसमें 5 कोर्ट हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, प्रसाधन, गर्म पानी के लिए गीजर, लॉकर का भी अलग-अलग प्रावधान है.

व्यायाम के लिए हॉल बनाया गया है. इसके साथ-साथ आफिस रूम बनाया गया है. 6 से 12 वर्ष के बच्चों के व्यायाम के लिए जिम बनाया गया है. कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त मेडिकल रूम भी बनाया गया है. पहले तल पर दर्शकों के बैठने के लिए 384 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. 3 बड़े जिम हॉल बनाए गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यायाम करने हेतु अलग-अगल आधुनिक मशीनों व संयत्रों का प्रावधान किया गया है.

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर व प्रसाधन का निर्माण किया गया है. दूसरे तल पर एक बड़ा हॉल बनाया गया है. योगा और मेडिटेशन के लिए एक हॉल का निर्माण किया गया है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन का निर्माण किया गया है. इनडोर व आउटडोर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

सेक्टर-9 में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में पिच, क्रिकेट का मैदान, हॉल, वाशरूम के साथ महिला रेस्ट रूम, वाशरूम के साथ पुरुष रेस्ट रूम, बाउंड्री वॉल व एंट्री गेट बनाए गए हैं. इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है.

वहीं शक्ति कॉलोनी में महिला आश्रम बनाया गया है. आश्रम में ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ 5 मंजिला इमारत है. 2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट इसमें हैं. सभी फ्लैट में अटैच वाशरूम व किचन का प्रवधान है.

इस दौरान हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण समेत विधायक जगमोहन आनंद, विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा विधायक योगेंद्र राणा मौजूद रहे.

एकेएस/जीकेटी