Mumbai , 24 जुलाई . अभिनेत्री मन्रारा चोपड़ा अपने पिता रमन रॉय के निधन से धीरे-धीरे उबर रही हैं. अभिनेत्री ने Thursday को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कई दिनों के बाद तैयार होने के लिए कुछ पल निकाले.
अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर दो सेल्फी शेयर की. पहली तस्वीर शेयर कर मन्नारा ने लिखा, “कई दिनों के बाद कुछ पल निकाले… मां कहती थी… मुझे फ्रेश दिखना चाहिए, जिसके लिए मैं अब तैयार हो रही हूं.”
दूसरी तस्वीर शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा, “मैंने आज गाड़ी चलाई, क्योंकि गाड़ी चलाना मुझे याद दिलाता है कि मुझे अभी जिंदगी में आगे बढ़ना है.”
बता दें, अभिनेत्री के पिता ‘रमन राय हांडा’ का निधन 16 जून को 72 वर्ष की आयु में हो गया था. मन्नारा के पिता पेशे से दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे.
अपने पिता के निधन की जानकारी अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. उन्होंने एक फोटो के साथ ओम नमः शिवाय से शुरुआत करते हुए लिखा, “गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे पिता का निधन हो गया. वे हमारे परिवार की ताकत और सहारा थे.”
मन्नारा के पिता रमन, पिछले कुछ समय से बीमार थे. वह परिवार के साथ Mumbai में ही रहते थे. अभिनेत्री की मां और प्रियंका चोपड़ा की बुआ, कामिनी चोपड़ा हांडा, एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जिद’ से की थी. साउथ की फिल्मों में मन्नारा बड़ी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. अभिनेत्री बिग बॉस 17 में दूसरी रन-अप रही थीं, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई थी.
हाल ही में अभिनेत्री को कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड-2’ में देखा गया था. शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, निया शर्मा, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह भी प्रतियोगी हैं. इस शो की मेजबानी भारती सिंह और जज हरपाल सिंह सोखी कर रहे हैं.
–
एनएस/केआर