लखनऊ, 28 दिसंबर . देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि वह भारत में आर्थिक सुधार के लिए जाने जाते हैं. उनकी सादगी को पूरी दुनिया में सभी लोग पसंद करते हैं. ऐसे व्यक्तित्व का चले जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. वह अपने पूरे जीवनकाल में आरबीआई गवर्नर, देश के वित्तमंत्री, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार और प्रधानमंत्री रहे. वह भारत में आर्थिक सुधार के लिए जाने जाते हैं. उनकी सादगी को पूरी दुनिया में सभी लोग पसंद करते हैं. ऐसे व्यक्तित्व का चले जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.”
इसके बाद पूर्व पीएम के स्मारक विवाद पर उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री का भारत सरकार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर रही है. हमारी पार्टी पूरे सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री को विदा करेगी. हमारी पार्टी उनका पूरा सम्मान करती है. उनका स्मारक जल्दी ही बनेगा.”
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह करने की मांग की गई थी, जहां उनके सम्मान में एक स्मारक बनाया जा सके.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार एक ऐसी जगह किया जाए, जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनवाया जा सके. देश के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत सरकार उनके वैश्विक कद, असाधारण उपलब्धियों और दशकों तक राष्ट्र की सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान क्यों नहीं खोज पा रही है. यह कुछ और नहीं, बल्कि भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर अपमान है.”
–
पीएसएम/केआर