मनमोहन सिंह कांग्रेस के लिए ‘जरूरी’ नहीं बल्कि ‘मजबूरी’ थे : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर . पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक पर सियासत गर्म है. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी के लिए कभी जरूरी नहीं बल्कि मजबूरी रहे.

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने मनमोहन सिंह को जीते-जी कभी चैन से नहीं रहने दिया. अब जब उनका निधन हो गया है तो उनकी आत्मा को बेचैन करने की कोशिश की जा रही है. यह अफसोस की बात है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है किया है कि लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के नीचे भी शिवलिंग है और उसकी भी खुदाई होनी चाहिए. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग विदेशी आक्रांताओं कि क्रिमिनल करतूत के संरक्षक बनने की कोशिश करते हैं और इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है. हर चीज को सांप्रदायिक रंग देने की उनकी कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है.

मुस्लिम संगठनों द्वारा नए साल के बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि “फतवा का फेक फ्रॉड” इन दिनों बहुत चल रहा है. जो लोग इसे चला रहे हैं, वे इस तरह के हो गए कि जैसे आजकल ठेले पर सब्जियां बेची जाती हैं. उस तरह से फतवा जारी कर देते हैं. इस तरह के फतवे से जो लोग फसाद करने की कोशिश करते हैं, उससे समाज पूरी तरह से सावधान है.

दरअसल, बरेली के चश्मे दारुल इफ्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नए साल के जश्न में शामिल होने और बधाई देने के खिलाफ फतवा जारी किया है. उन्होंने मुसलमानों को ऐसा न करे की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले शरीयत की नजर में मुजरिम हैं. मुसलमान ऐसा काम हरगिज न करें.

एकेएस/एकेजे