मनमोहन सिंह सिर्फ कांग्रेस नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री थे : सीपी सिंह

रांची, 28 दिसंबर . देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन गए. वहीं, उनके अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने का मुद्दे पर राजनीति गरमाती जा रही है. झारखंड के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के द‍िग्‍गज नेता सीपी सिंह ने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह सिर्फ कांग्रेस नहीं, पूरे देश के प्रधानमंत्री थे.

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार वहीं कराने का निवेदन किया था, जहां पर उनका स्मारक बने. लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका जवाब दिया कि दिवंगत प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट को चुना गया है, उनका स्मारक दिल्ली में बनेगा. इस प्रक्रिया में समय लगेगा और उचित जगह तलाशने के लिए कमेटी बनाई जाएगी.

अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर उठे विवाद पर भाजपा नेता सीपी सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने से कहा, “यह कांग्रेस की पुरानी आदत है. डॉक्टर मनमोहन सिंह कांग्रेस के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री थे. आज जिस तरह से हंगामा बरपा हुआ है, यह मनमोहन सिंह का अपमान है. मनमोहन सिंह जी का स्मारक वहीं बनेगा, जहां वो चाहते हैं. लेकिन इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह की मृत्यु पर कांग्रेसियों को इस तरह से राजनीति करना शोभा नहीं देता है. पूर्व प्रधानमंत्री का स्मारक बने, कांग्रेस को इससे मतलब नहीं, बल्कि उनका मतलब राजनीति से है. जब पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की मृत्यु हुई थी, तब उनके शरीर को कांग्रेस कार्यालय तक नहीं लाने दिया गया.”

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को उम्र संबंधी बीमारी के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हुए और वहीं पर उन्‍होंने अंतिम सांस ली. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेनाओं व तीनों सेनाओं की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलामी दी.

एससीएच/