मनमोहन सिंह ने पूरी दुनिया में बढ़ाया देश का मान : मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 28 दिसंबर . पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत राजनीति तथा दूसरे क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “मनमोहन सिंह ने पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया. उन्होंने सिख समुदाय का भी मान बढ़ाया.”

भाजपा नेता ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने धर्म को साथ रखा और देश को भी आगे बढ़ाने का काम किया, यही उनकी खूबी थी. आज उनकी तीनों बेटियां अपने पिता के साथ खड़ी थीं. आज पूरा देश मनमोहन सिंह के परिवार के साथ खड़ा है.

उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री थे. वह देश में आर्थिक क्रांति लाए, जिसकी वजह से आज देश अपने पैरों पर खड़ा है. यह समय राजनीति करने का नहीं है. उन्होंने कभी इतनी राजनीति नहीं की.

पूर्व प्रधानमंत्री का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. घर पर अचेत होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, हर संभव प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे थे. वह 1991 में पहली बार असम से राज्यसभा सांसद चुने गए. पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने कई आर्थिक सुधार किए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हुई.

वह 1998 से 2004 तक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. हालांकि, साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के बाद उन्होंने 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला.

एफएम/एकेजे