मनमोहन सिंह ने पिछड़ों को आगे लाने की बात की थी, भारत में मुसलमान सबसे पीछे : राशिद अल्वी (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 23 अप्रैल . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के ‘देश के संसाधनों पर मुसलमानों के पहले अधिकार’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.

राशिद अल्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा. उन्होंने हमेशा कहा कि जो सबसे पिछड़ी लाइन में खड़े हैं, जो सबसे ज्यादा पिछड़े लोग हैं, उनका हक देश के संसाधनों पर है. निश्चित तौर पर भारत का मुसलमान सबसे पिछड़ा है. इसमें किसी को कोई ऐतराज नहीं हो सकता है. अगर पिछड़े लोगों को आगे नहीं लाया जाएगा तो देश कभी भी मजबूत नहीं हो सकता है. पिछड़े लोगों को आगे लाना पड़ेगा. समाज के अंदर बराबरी करनी पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी पैसे वालों की इज्जत करती है, गरीब लोगों की इज्जत नहीं करती है.”

इसके साथ ही राशिद अल्वी ने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़कर जा रहे हैं, यह एक गंभीर मामला है. इस पर कांग्रेस हाईकमान को विचार करना चाहिए. किसी भी राजनीतिक दल के अंदर छोटा सा वर्कर भी छोड़कर जाता है, तो इसका असर पार्टी पर पड़ता है. कांग्रेस के बड़े नेता जो पार्टी छोड़कर चल गए हैं, उस पर विचार करने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?”

राशिद अल्वी ने इसके साथ से खास बातचीत में कहा कि राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी में विचारों को लेकर मतभेद था, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने राम मंदिर और सनातन धर्म के खिलाफ कभी बयान नहीं दिया.

राशिद अल्वी ने आगे कहा कि कांग्रेस को सबका साथ देना चाहिए. मैं इस बात के खिलाफ हूं कि ओबीसी, उच्च जाति, हिंदू-मुस्लिम करके देश को क्यों बांटना चाहते हैं. सारे देश को साथ लेकर चलना चाहिए. ये काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही नहीं, मैं भाजपा को सलाह देना चाहता हूं, अगर देश मजबूत करना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा.

अल्वी ने विपक्ष की तरफ से पीएम कौन होगा, इस सवाल पर कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. यह वक्त बताएगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा. हां, ये जरूर कह सकता हूं अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन, उनका नारा ‘अबकी बार, 400 पार’ एक मजाक लगता है और शायद भाजपा के लोग भी इस पर विश्वास नहीं करते हैं. अगर भाजपा को इतना यकीन है ‘400 पार’ उनकी सीटें आएंगी, तो उन्हें कहना चाहिए कि 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें नहीं आई तो फिर हम सरकार नहीं बनाएंगे.

उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले सवाल पर कहा कि ये भाजपा बताए कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है या नहीं. लेकिन, आज भी हिंदू राष्ट्र बनाने में क्या कमी है, हिंदू राष्ट्र की क्या परिभाषा है? आज सरकार में सभी मंत्री हिंदू हैं, प्रधानमंत्री तो मुसलमान नहीं हैं, सुप्रीम कोर्ट के जज हों या कैबिनेट मंत्री हों, आज एक भी मुसलमान मंत्री नहीं है और हिंदू राष्ट्र के अंदर क्या होगा?

एसके/एबीएम