अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), 26 जनवरी . छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी के नाम पर जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. भाजपा ने मंजूषा भगत को मौका दिया है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
मंजूषा भगत ने उन्हें दूसरा मौका देने के लिए सरगुजा जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्य के रूप में वह लोगों के कल्याण के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी. पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ रहेंगी. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया और कहा कि नगर निगम के सभी 48 वार्ड की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.
छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है.” इसके बाद एक सूची में उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं.
भाजपा की ओर से जारी इस सूची के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है. दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू वोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और चिरमिरी से राम नरेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “नगर निकाय चुनाव – 2025 हेतु नगर पालिक निगम महापौर के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे प्रदेश के सभी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी.”
–
डीकेएम/एकेजे