![]()
New Delhi, 18 जुलाई . दिल्ली Government में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के बाद यदि कोई पूर्व Chief Minister सबसे ज्यादा समय जेल में बिताएंगे तो वह अरविंद केजरीवाल होंगे.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने Friday को मीडिया से बात करते हुए पिछली आम आदमी पार्टी Government के घोटालों को गिनाया. उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने शिक्षा से लेकर बिजली तक, हर क्षेत्र में घोटाले किए हैं. स्कूल कक्षाओं का घोटाला हो, बिजली सब्सिडी में हेराफेरी हो या अन्य आर्थिक अनियमितताएं, सबका धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “केजरीवाल खुद को सबसे ईमानदार बताते थे. कहते थे कि अगर सड़क पर गिरे पैसे भी उठा लूं तो लोग कहेंगे कि ये इसके अपने पैसे हैं. इसी सोच के चलते उन्होंने दोनों हाथों से लूटने का काम किया.”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि Enforcement Directorate (ईडी) की जांच चल रही है और जिस तरह से घोटालों का सिलसिला सामने आ रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि अगले 10 साल में भी इन मामलों का ट्रायल पूरा नहीं हो पाएगा.
उन्होंने पंजाब Government पर भी गंभीर आरोप लगाए. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “पंजाब को आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने लूटने का अड्डा बनाया है. वहां बेकसूर लोगों की हत्याएं कराई जा रही हैं, कारोबारियों से जबरन वसूली हो रही है. जिनसे मर्डर कराए जाते हैं, बाद में उन्हीं का एनकाउंटर कर दिया जाता है.”
सिरसा ने कहा कि अगर इन सभी मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे दिल्ली की लूट का हिसाब देना पड़ रहा है, वैसे ही पंजाब की लूट का भी हिसाब देना होगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने Friday को Chief Minister रेखा गुप्ता के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पीबीजी मैदान में आयोजित ‘वन महोत्सव’ में हिस्सा लिया. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र उपाध्याय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने भी वृक्षारोपण किया.
–
डीसीएच/