‘कांग्रेस हमेशा दुश्मन का साथ देती है’, मणिशंकर के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा का हमला

नई दिल्ली, 10 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी हमलावर है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मणिशंकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान का सम्मान करने के मणिशंकर के बयान की कड़ी निंदा करता हूं. भारत को पाक की परमाणु क्षमताओं से डरना चाहिए. ये बयान पूरी तरह से राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है और वोट के लिए एक विशेष समूह को खुश करने के उद्देश्य से है जो “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हैं.“

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने हमेशा विभाजनकारी राजनीति को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखा है. यह पार्टी हमेशा दुश्मन का साथ देती नजर आती है.“

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक साक्षात्कार में कहा था, “भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है. अगर पाकिस्तान चाहे तो प्रतिशोध में आकर भारत पर हमला कर सकता है, जिसकी भारी कीमत हम लोगों को चुकानी पड़ सकती है.“

उन्होंने कहा, “भारत को अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के बजाए पाकिस्तान से बात करनी चाहिए, ताकि दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आ सके. अगर दोनों ही देशों के रिश्तों में नरमी नहीं आई, तो इस्लामाबाद भारत के खिलाफ कोई ऐसा कदम उठा सकता है, जिससे हमें परेशानी हो सकती है.“

एसएचके/