New Delhi, 2 जुलाई . दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को ईंधन देने पर रोक है, लेकिन राजनीति इस मामले पर तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने Government के इस फैसले का विरोध किया तो भाजपा ने पिछली Government के इसको लेकर किए गए कामों पर हमला बोला है. भाजपा नेता और दिल्ली Government के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स’ की प्रताड़ना अरविंद केजरीवाल की वजह से झेल रही है.
दिल्ली Government में मंत्री पंकज सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा ने Wednesday को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और दिल्ली की पूर्व की केजरीवाल Government पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिल्ली में लागू ‘नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स’ पॉलिसी पर सफाई दी. पंकज सिंह ने कहा, “एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स को लेकर 2015 में एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) कोर्ट और 2021 में Supreme court ने ऑर्डर दिया था. उसी आधार पर दिल्ली Government ने फैसला लिया है.”
मनजिंदर सिरसा ने एनजीटी की कई रिपोर्ट्स को सार्वजनिक रूप से पढ़ा, जिसमें कथित तौर पर पिछली आम आदमी पार्टी Government पर आरोप लगाए गए थे. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी को बीमारी बताया, उन्होंने कहा कि खांसी की बीमारी पूरी दिल्ली को बीमार करके गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “2014 के बाद से कई बार एनजीटी ने दिल्ली Government के काम पर सवाल उठाए थे. एनजीटी ने अलग-अलग समय पर कहा कि दिल्ली की Government प्रदूषण के मुद्दे पर काम करने में नाकाम रही है, जिससे प्रदूषण और भी बढ़ा है. दिल्ली Government ने पॉल्युशन को लेकर कभी कुछ नहीं किया. न सड़क पर चलने वाले वाहन का पॉल्युशन और फिटनेस चेक हुआ. एनजीटी ने कहा था कि पुरानी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर नहीं चलेंगी, लेकिन यह फिर भी चलती रहीं.”
इस दौरान सिरसा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी सीधा हमला बोला. सिरसा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल भगोड़ा हैं. वो बेईमान हैं, उन्होंने दिल्ली को लूटा है. उन्होंने शराब का धंधा किया और स्कूलों से पैसे खाए.”
–
एएसएच/जीकेटी