हमारे विधायक एनडीए के पक्ष में वोट देंगे : मांझी

पटना, 10 फरवरी . बिहार की सियासत में चल रही गहमा-गहमी के बीच एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके चारों विधायक एनडीए सरकार के समर्थन में हैं और अगर जरूरत पड़ी तो फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार के पक्ष में वोट देंगे.

इससे पहले शनिवार को महागठबंधन में शामिल भाकपा माले के दो विधायक महबूब आलम और सत्यदेव राम पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी.

इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान मांझी ने कहा कि लोग आते रहते हैं और मिलते-जुलते रहते हैं. किसी को मना नहीं कर सकते. अगर किसी के आने से और मिलने से किसी प्रकार के संशय की स्थिति बनती है तो वह मांझी को नहीं समझा है. हम जहां हैं, वहीं रहेंगे.

उन्होंने कहा कि दो विधायक पटना से बाहर हैं, वे भी रविवार तक पटना पहुंच जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि एनडीए के समर्थन में 128 विधायक हैं, जो बहुमत से अधिक है.

एमएनपी/एबीएम