‘फैशन के साथ चलना थकाऊ’ हो सकता है : मंजरी मिश्रा

मुंबई, 18 जून . एक्‍ट्रेस मंजरी मिश्रा ने कहा कि फैशन के रुझान के साथ चलना थका देने वाला हो सकता है.

गुजराती फिल्म ‘फुलेकू’ और बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍ट्रेस ने कहा, ”मेरे लिए फैशन आत्म-अभिव्यक्ति का एक रूप है, जो कपड़ों, एसेसरीज और शैली के माध्यम से व्यक्तित्व और सांस्कृतिक प्रभावों को दिखाने का एक तरीका है.”

मंजरी ने कहा कि उनके कपड़े बेहद आरामदायक होते हैं, जो उन्हें सहज और आत्मविश्वासी महसूस कराते हैं. उनका मानना ​​है कि फैशन के रुझानों के साथ बने रहना वास्तव में थका देने वाला हो सकता है.

एक्‍ट्रेस ने कहा, ”कलाकारों को कुछ हद तक वर्तमान से जुड़े रहने के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों और रेड कार्पेट इवेंट के लिए दबाव महसूस हो सकता है.”

मंजरी का मानना है कि कुछ लोग कभी-कभी ट्रेंड के मामले में हद से आगे निकल जाते हैं. कई लोग आराम से ज्‍यादा स्टाइल को प्राथमिकता देते हैं. क्‍या पहनना है, इसके लिए अवसर, व्यक्तिगत आराम और व्यक्तिगत स्टाइल पर ध्‍यान देना जरूरी है. इसके अलावा इसमें सांस्कृतिक और सामाजिक मानदंडों का भी ध्‍यान रखना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि किसी किरदार को अलग फैशन सेंस के साथ दिखाते समय कलाकार को अपनी भूमिका की प्रामाणिकता बनाए रखने और प्रशंसकों के बीच भ्रम से बचने के लिए सार्वजनिक रूप से किरदार के अनुरूप कपड़ों का चुनाव करना चाहिए.

-

एमकेएस/एबीएम