‘बड़े भैया’ शब्बीर अहलूवालिया से अनगिनत चीजें सीखी : मनित जौरा

मुंबई, 1 जुलाई . लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ दर्शकों का खूब एंटरटेन कर रहा है. इस शो में एक्टर मनित जौरा ‘युग’ के किरदार में और शब्बीर अहलूवालिया ‘मोहन’ के रोल में नजर आ रहे हैं. ऑन स्क्रीन दोनों आपस में लड़ते और एक-दूसरे के रास्ते में कांटे बिछाते नजर आते हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन इनका बॉन्ड बेहद मजबूत है.

दोनों अक्सर शॉट्स के बीच खूब बातचीत करते हैं. फिल्मों, खाने और परिवार जैसे टॉपिक पर डिस्कस करते हैं. मनित हमेशा शब्बीर को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे सलाह लेते हैं.

इस बारे में मनित ने कहा, “शब्बीर भाई के साथ काम करना कुछ ऐसा है, जिसका मैं हमेशा इंतजार करता हूं. वह एक बेहतरीन इंसान हैं और मैं उन्हें अपना ‘बड़े भैया’ मानता हूं.”

मनित ने कहा, “वह वाकई बहुत मजेदार इंसान हैं, एक बार जब आप उन्हें जान लेंगे, तो आपके मन में उनके लिए प्यार और सम्मान की भावना पैदा होगी. लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं उन्हें ‘भाई’ क्यों कहता हूं और मेरा जवाब है कि वह उन चंद लोगों में से एक हैं, जिनसे मैंने अनगिनत चीजें सीखी हैं और अब भी सीख रहा हूं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. शॉट्स के बीच में साथ में हंसने से लेकर साथ में हमारे सीन की रिहर्सल करने तक, मैं अपने रिश्ते को बहुत संजोता हूं.”

इस रोमांटिक शो में मोहन (शब्बीर अहलूवालिया) के अलावा, राधा (निहारिका रॉय) और दामिनी (संभबाना मोहंती) जैसे शानदार किरदार हैं.

‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मनित कई हिट शो का हिस्सा रह चुके हैं, इनमें ’12/24 करोल बाग’, ‘अदालत’, ‘मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां’, ‘सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘प्रेम बंधन’ और ‘नागिन 6’ आदि शामिल हैं.

उन्होंने ‘द टेस्ट केस’ और ‘बारिश’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.

पीके/