रणवीर अल्लाहबादिया जैसे विकृति मनोवृति को समाज में कंट्रोल करने की जरूरत : मनीषा कायंदे

मुंबई, 11 फरवरी . पॉडकास्टर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसी विकृति मनोवृति को कंट्रोल करने की जरूरत है.

पॉडकास्टर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “यह भारत की छवि नहीं है. ऐसी विकृत मनोवृति समाज में नहीं होनी चाहिए. ऐसी विकृति को कंट्रोल करना हमारे युवा पीढ़ी के हाथ में है. उन्हें बॉयकॉक और सजा देनी चाहिए. ये लोग समाज के लिए घातक हैं. हमारी पीढ़ी बर्बाद हो रही है. सभी की जिम्मेदारी है, ऐसे लोगों का दिमाग ठीक किया है. मेरे हिसाब से मुख्यमंत्री ने इस पर टिप्पणी की है, लेकिन सिर्फ बातों से काम नहीं बनेगा, बल्कि इसको कानून के दायरे में लाना होगा. जब कुछ दिन पहले बिग बॉस शो में कुछ ऐसी टिप्पणी वायरल हुई थी, तो भी मैंने कहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप होना चाहिए.”

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत को लेकर मनीषा कायंदे ने कहा, “हमें अपने देश को मजबूत करना है. लोगों ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचारी नेताओं को घर पर बैठाया है.”

विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक को लेकर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी विपरीत चेहरे वाली पार्टी हैं. इनका कहीं भी मेल-मिलाप नहीं है. ये प्रासंगिक तौर पर कुछ चुनाव के दौरान साथ में आए थे, लेकिन अंदर ही अंदर ये साथ में नहीं थे.”

उद्धव ठाकरे के इंडिया ब्लॉक को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, “आज उद्धव ठाकरे को बाला साहेब ठाकरे की याद आती होगी कि उन्होंने क्यों कांग्रेस को दूर रखा था. उन्होंने हमेशा कहा था कि कांग्रेस को देश से बाहर कर देना चाहिए. अब इसका अहसास उद्धव ठाकरे को हो रहा हाेगा.”

एससीएच/