आम लोगों को होगा आर्थिक मोर्चे पर फायदा : मनीषा कायंदे

Mumbai , 5 सितंबर . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इससे देश की आम जनता को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा. लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि आम लोग महंगाई से त्रस्त थे. अब जब केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में फेरबदल किया है, तो इससे उन्हें आर्थिक मोर्चे पर राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi आमतौर पर ऐसे कदम उठाते रहते हैं, जिससे देश की जनता एक पल के लिए हतप्रभ होती है. निश्चित तौर पर Prime Minister मोदी की ओर से उठाए गए कदम अप्रत्याशित होते हैं, जो अंत में देश की आम जनता के लिए राहत का सबब बनकर उभरते हैं. लिहाजा, हम सभी लोगों को केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए. हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से Prime Minister Narendra Modi पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी फितरत है कि जब उसे हार की आशंका होती है, तो वो लोगों के चरित्र पर ही सवाल उठाने पर आमादा हो जाते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस का चरित्र यही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समझना चाहिए की पिछले 11 सालों से Prime Minister Narendra Modi अपने पद पर बने हुए हैं. देश की जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया है. लोगों को उन पर विश्वास है. देश की जनता Prime Minister Narendra Modi को चाहती है, इसलिए अभी तक उन्हें कोई भी अपदस्थ नहीं कर सका है.

इसके अलावा, अजीत पवार की आईपीएस अधिकारी के साथ हुई तीखी बहस को लेकर सामने आए वीडियो के संबंध में सवाल किए जाने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि यह एआई का जमाना है. आज की तारीख में कुछ भी संभव हो सकता है. लिहाजा मुझे लगता है कि किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचना चाहिए. इस तरह के मामले संवेदनशील होते हैं. लेकिन, मैं अंत में कहूंगी कि पहली नजर में यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण नजर आता है.

एसएचके/जीकेटी