Mumbai , 7 अगस्त . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने Prime Minister Narendra Modi की विदेश नीति और नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने रूस से तेल आयात पर अमेरिका द्वारा India पर लगाए गए प्रतिबंधों को गलत ठहराया और कहा कि पीएम मोदी इस चुनौती से निपटने में सक्षम हैं. India इसका पूरी ताकत से जवाब देगा.
समाचार एजेंसी से बातचीत में मनीषा कायंदे ने कहा, “रूस से तेल आयात के कारण अमेरिका ने India पर पहले 25 फीसदी और अब 50 फीसदी टैक्स लगा दिया है. यह अमेरिका की दादागिरी है, जो गलत है. लेकिन हमारे Prime Minister इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. India इसका सामना करेगा. India की विदेश नीति मजबूत है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती का जवाब देगा.”
शिवसेना नेता ने बताया कि उपPresident चुनाव और संसद में विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन जरूरी है. पार्टी प्रमुख के तौर पर हमारे सांसदों को दिशा-निर्देश देना, विधेयकों पर चर्चा के लिए रणनीति तय करना, और संसद में हमारी भूमिका स्पष्ट करना जरूरी है. इसके लिए वे दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी.
उन्होंने बताया कि वे जल्द ही चीन दौरे पर जाएंगी. इस दौरे से पहले वे शशि थरूर सहित अन्य सांसदों से मुलाकात करेंगी, जो पहले विदेशी प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा रहे हैं. वे इन नेताओं से उनके अनुभव जानेंगी ताकि चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों को बेहतर करने की रणनीति बनाई जा सके.
उन्होंने कहा, “Prime Minister ने सभी दलों के सांसदों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का मौका दिया. सुप्रिया सुले ने भी संसद में इसका जिक्र किया और पीएम का आभार जताया. हम इन अनुभवों से सीखकर आगे की कूटनीति तय करेंगे.”
वहीं, मनीषा कायंदे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चीन सीमा विवाद पर सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी अगर कोई दावा करते हैं, तो उन्हें ठोस सबूत पेश करने होंगे. Prime Minister मोदी हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हैं. अगर राहुल गांधी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें सामने लाना चाहिए. हमारी Government हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है.
मनीषा कायंदे ने हाल ही में शरद पवार से मुलाकात की और अन्य नेताओं जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी सलाह लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी मुलाकातें जरूरी हैं. साथ ही, उन्होंने राज ठाकरे के साथ चल रही चर्चाओं का भी जिक्र किया.
–
एसएचके/केआर