मुंबई, 31 मार्च . केरल की कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) के वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने सोमवार को स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कैथोलिक बॉडी को शायद समझ में आ गया कि वक्फ के नाम पर जमीन हड़पी जा रही है.
कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देने के निर्णय का शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन बिल पास होना बहुत जरूरी है, जितने लोग इसे समझेंगे वो अच्छा होगा. कैथोलिक बॉडी को शायद यह समझ में आ रहा है कि धर्म के नाम पर किस तरह से जमीन हड़पी जा रही हैं. हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं.”
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज नेता सोनिया गांधी के भारत सरकार के नए शिक्षा नीति पर सवाल उठाए जाने और मुगल इतिहास एवं महात्मा गांधी की हत्या को पाठ्यक्रम से हटाए जाने के आरोप पर मनीषा कायंदे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी के पास इन बातों को करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चलाया लेकिन देश के लिए कुछ नहीं किया.
बीड मस्जिद में हुए धमाके के बाद बुलडोजर एक्शन पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सवाल उठाए जाने को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, अगर कोई हिंदू, मुसलमान के बीच दंगे और तनाव को चाहता है, तो हमें इसे रोकना चाहिए. हिंदू, मुसलमान कई सालों से एक साथ इस देश में रह रहे हैं. ऐसे में अगर कोई ऐसा कृत्य करे तो उसे इसकी शिक्षा मिलनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो (टीएमसी) के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर मनीषा कायंदे ने कहा, “ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं, लेकिन वो अन्य राज्यों में टीएमसी को पहुंचा भी नहीं पाईं. उनकी जो इच्छा है, वो पूरी नहीं हो पाएगी.”
–
एससीएच/