मुंबई, 2 मार्च . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर निशाना साधा. उन्होंने संजय राउत को ब्रेकिंग न्यूज बनाने में माहिर बताया.
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “संजय राउत को हर दिन कोई न कोई ब्रेकिंग न्यूज बनाने की आदत है. इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो हम नहीं जानते, लेकिन दिन की शुरुआत किसी मुद्दे से करना और दिन भर मीडिया में उसे बनाए रखना अनावश्यक लगता है. मुझे नहीं लगता कि अमित शाह या एकनाथ शिंदे ने ‘सामना’ के संपादक को इस बारे में जानकारी दी होगी.”
दरअसल, शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना में दावा किया गया कि 22 फरवरी को अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच पुणे में गुप्त बैठक हुई थी. इसके मुताबिक महाराष्ट्र की डोर पूरी तरह दिल्ली के हाथ में है, और महाराष्ट्र के नेता अमित शाह से मिलने के लिए तड़के 4 बजे तक इंतजार कर रहे हैं. यहां उसी मुलाकात को लेकर निरुपम द्वारा उठाए सवालों पर कायंदे ने रिएक्ट किया.
मनीषा कायंदे ने कहा, “जब दो बड़े नेता मिलते हैं, तो जो चर्चाएं होती हैं, वे आम तौर पर निजी होती हैं. मुझे नहीं लगता कि वे इतने अपरिपक्व हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद हो और फिर संजय राउत को इस बारे में बताए, यह नामुमकिन है.”
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब महा विकास अघाड़ी विधानसभा चुनाव लड़ रही थी, तो सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल उनका समर्थन करने के लिए तैयार था. यह स्थिति भी वैसी ही लगती है. अगर तीनों विपक्षी दल एकजुट भी हो जाएं, तो भी उनके पास गठबंधन करने की ताकत नहीं है और न ही वे एलओपी बना सकते हैं. यह अपने समर्थकों को साथ रखने की एक नई रणनीति लगती है.”
उन्होंने कहा, “यह एक संवैधानिक पद है और विधानसभा अध्यक्ष एक वकील हैं, जिन्होंने बड़े मामलों को संभाला है. विधानसभा का कामकाज और सभी नियुक्तियां नियमों के अनुसार, संख्याबल के आधार पर की जाती हैं.”
–
एफएम/केआर