झारखंड सरकार में अपराध चरम पर है : मनीष जायसवाल

हजारीबाग, 25 अगस्त . BJP MP मनीष जायसवाल ने Jharkhand Government पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की Government में अपराध चरम पर है.

उन्होंने से बातचीत के दौरान Jharkhand की Government को ‘दमनकारी Government’ करार दिया.

प्रदेश Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिंगल डिजिट लॉटरी का खेल चल रहा है. नशे का कारोबार हो रहा है, कोई किसी पर लगाम नहीं लगा रहा है. कोयला-बारूद की लूट हो रही है.

जायसवाल ने कहा कि Naxalite बेखौफ होकर वाहनों को निशाना बना रहे हैं. वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है. क्राइम दिन पर दिन बढ़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति घर के बाहर बाइक पार्क करे तो वह चोरी हो रही है. बदमाशों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. आए दिन हत्या, डकैती और लूटपाट हो रही है.

उन्होंने प्रदेश की हेमंत सोरेन Government पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के मुद्दे उठाने पर पत्रकारों को भी जेल में डाला जा रहा है. यह Government दमनकारी है, यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है, इसमें कोई शंका नहीं है. BJP MP ने दावा किया कि वर्तमान Government सिर्फ राजनीति कर रही है, विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं.

उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित बिल की सराहना की. इस कानून का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है, जबकि ऑनलाइन पैसे वाले गेम्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है. इससे नशे की लत, आर्थिक नुकसान और आत्महत्या जैसे खतरों को रोकने में मदद मिलेगी.

उन्होंने विपक्ष पर सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और जनता के पैसे की बर्बादी बताया.

डीकेएम/एबीएम