इंफाल, 18 जनवरी . मणिपुर में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक और पूर्व मंत्री एन. कायिसि का शनिवार को 59 साल की उम्र में निधन हो गया.
नागा समुदाय के नेता कायिसि ताडुबी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधानसभा के लिए चुने गए थे. नागालैंड की सीमा से सटे सेनापति जिले में उनका दबदबा था. वह मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी की मणिपुर राज्य इकाई के अध्यक्ष भी थे. साल 2017-2020 तक जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्र विभाग के वह मंत्री थे.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के लोगों के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा.
एन. बीरेन सिंह ने दिवंगत विधायक के आवास पहुंचकर उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कायिसि ने 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दो बार मणिपुर विधानसभा में ताडुबी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व किया.
सिंह ने कहा कि उन्होंने जनजातीय मामलों और पर्वतीय एवं मत्स्य पालन विभाग के मंत्री के रूप में राज्य के लोगों की सेवा की थी. विधायक के रूप में कायिसि के कार्यकाल ने न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी ईमानदार प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि राज्य के सामने आने वाले कई मुद्दों को हल करने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया. उनका निधन न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से पैदा हुए शून्य को भरना बेहद मुश्किल होगा.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने शोक संदेश में कहा कि कायिसि लोगों के एक विनम्र सेवक थे. उनका निधन मणिपुर के लोगों, खासकर माखन खुमान ताडुबी निर्वाचन क्षेत्र और पूरे एनपीपी परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
संगमा ने कहा कि हमने एक योग्य नेता खो दिया है जो वास्तव में जनता का आदमी था. जब मैं उनके साथ अपने मधुर संबंधों को याद करता हूं, तो मैं उनके नेतृत्व और अमूल्य योगदान के लिए कायिसि का बहुत आभारी हूं. इस कठिन समय में मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
–
पीएसके/एकेजे