पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले मणिपुर राज्यपाल ने कुकी-जो विधायकों संग की बैठक

इंफाल, 9 सितंबर . मणिपुर के Governor अजय कुमार भल्ला ने Tuesday को कुकी-जो समुदाय के पांच विधायकों से मुलाकात की और Prime Minister Narendra Modi के 13 सितंबर को मणिपुर दौरे की संभावनाओं पर चर्चा की. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

Police अधिकारी के अनुसार, यह बैठक चुराचांदपुर में हुई, जिसमें Prime Minister के दौरे और जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियों पर विचार किया गया. हालांकि, बैठक के ब्योरे को लेकर किसी भी सिविल या Police अधिकारी ने जानकारी साझा नहीं की.

सूत्रों के मुताबिक, Governor ने विधायकों नगुरसंगलुर सानेते, वुंगजागिन वाल्टे, एल. हाउकिप, एल.एम. खौते और पाओलिनलाल हाउकिप के साथ भाजपा के चुराचांदपुर जिला अध्यक्ष थांगलाम हाउकिप से जिला उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात की. ये विधायक चुराचांदपुर और फेरजोल जिलों से आते हैं, जो कुकी-जो जनजातीय बहुल क्षेत्र हैं.

Governor भल्ला ने Sunday को इंफाल घाटी क्षेत्र के भाजपा विधायकों, पूर्व Chief Minister एन. बीरेन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अधिकारिकमयुम शारदा देवी, मुख्य सचिव, Police महानिदेशक, सुरक्षा सलाहकार और गृह आयुक्त के साथ भी बैठक की थी.

विपक्षी कांग्रेस ने Governor पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि Prime Minister के संभावित दौरे से पहले केवल भाजपा विधायकों से बैठक करना संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाना है.

पूर्व Chief Minister और कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि यह लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन है और जनता की आवाज़ को नजरअंदाज करने के समान है. उन्होंने मांग की कि मौजूदा संकट से जुड़े किसी भी मसले पर चर्चा के लिए सभी दलों के विधायकों को शामिल किया जाए.

हालांकि अधिकारियों और भाजपा नेताओं का कहना है कि Prime Minister का मणिपुर दौरा अभी Prime Minister कार्यालय से अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी 13 सितंबर को मणिपुर आएंगे. यह उनका मई 2023 में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद पहला दौरा होगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, Prime Minister मिजोरम की राजधानी आइजोल में 51.38 किमी लंबे बैराबी-सैरांग नए रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और वहां से इंफाल व चुराचांदपुर जाएंगे.

इंफाल के कांगला फोर्ट में एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है और इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न इलाकों में सौंदर्यीकरण कार्य भी चल रहे हैं.

इस बीच चुराचांदपुर प्रशासन ने वीवीआईपी दौरे को देखते हुए जिले में ड्रोन, यूएवी, गुब्बारे और अन्य उड़ने वाले उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. 4 सितंबर को जिला उपायुक्त धरुण कुमार एस ने पूरे जिले को ‘नो-ड्रोन ज़ोन’ घोषित किया.

इधर, असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि Prime Minister 13-14 सितंबर को दो दिवसीय असम दौरे पर भी रहेंगे. इस दौरान वे India रत्न भूपेन हजारिका की जन्मशती समारोह का शुभारंभ करेंगे और 13 सितंबर को गुवाहाटी में आधिकारिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

डीएससी/